"बड़ा ही तेज़ चैनल है आज तक' - काफी समय से हम तो यही सुनते आये हैं. परंतु कभी कभी तेज़ी के चक्कर में सही और गलत का खयाल नहीं रहता.
कल रक्षाबन्धन का त्योहार था और सभी चैनल इस त्योहार से सम्बन्धित कुछ न कुछ 'विशेष' देने के फेर में थे. सबसे तेज़ चैनल 'आज तक' ने भी एक विशेष समाचार दिया. प्रात: 11 बजे के बुलेटिन को देखते हुए मैं चोंका. खबर ये थी कि फिल्म स्टार और सांसद राज बब्बर ने राखी का त्योहार मनाया ( इसमें विशेष क्या था, यह अलग विषय है). सांसद महोदय राखी का त्योहार मनाने अपने चुनाव क्षेत्र में गये. परंतु उनका तो संसदीय क्षेत्र फिरोज़ाबाद है ( उत्तर प्रदेश का नगर जो चूड़ी व कांच के लिये प्रसिद्ध है). मगर समाचार दिखाने की जल्दी में ( या अज्ञांनतावश) बताया गया फिरोज़पुर ( जो कि पंजाब में है)
सचमुच "बड़ा ही तेज़ चैनल है आज तक ".
फिर फिर से ....
5 वर्ष पहले