सोमवार, 10 सितंबर 2012

हिन्दुस्तान को चेतन चौहान और कीर्ति आज़ाद का फर्क़ नहीं पता?


चेतन चौहान और कीर्ति आज़ाद दोनों ही पूर्व क्रिकेटर हैं और दोनों ने ही देश का प्रतिनिधित्व किया है. दोनों ही क्रिकेट से अवकाश लेने के बाद राजनीति में आये. दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से  सम्बद्ध हैं. दोनों ही लोकसभा के सदस्य ( रहे) हैं.

लेकिन यहां इन दोनों का साम्य खत्म हो जाता है. जहां चेतन चौहान उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ते हैं, वहीं कीर्ति आज़ाद  बिहार से ( इनके पिता बिहार के मुख्य मंत्री भी थे)



लेकिन हिन्दी के राष्ट्रीय समाचार दैनिक  'हिन्दुस्तान' को यह फर्क़ नहीं पता. इस दैनिक समाचार पत्र के लिये शायद दोनों एक ही शख्स  हैं. तभी तो इस दैनिक के 09 सितम्बर के अंक में प्रकाशित समाचार ( फोटो के साथ) में जिक्र तो कीर्ति अज़ाद का है और चित्र में नज़र आते हैं चेतन चौहान,जिनका प्रकाशित समाचार में कोई जिक्र ही नहीं है.
समाचार एक पुस्तक के विमोचन का है. इसमें लिखा है " वहीं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने कहा.." . साथ में प्रकाशित इस विमोचन के चित्र की शीर्षक में भी लिखा है .." विमोचन करते पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद और वरिष्ठ साहित्यकार .."

या तो संवाददाता को नहीं पता कि कीर्ति और चेतन में क्या फर्क़ है. यह भी हो सकता है कि छायाकार इन दोनों क्रिकेटरों को नहीं पहचानता. यह भी हो सकता है...... शायद.......किसी ने पेज बनाने के बाद भी नहीं देखा... शायद सम्पदकीय विभाग ...... जाने भी दो यारो .