शनिवार, 7 नवंबर 2009

न्यूज़ 24 हिन्दी के शरद जोशी को नहीं जानता?

प्रभाष जी नही रहे. सारे समाचार पत्रों व टीवी चैनलों ने प्रभाष जी को श्रद्धांजलि अर्पित की . हिन्दी टी वी चैनल न्यूज़ 24 पर भी प्रभाष जी पर एक श्रद्धांजलि दिखाई गयी, जिसमे बताया गया था कि प्रभाष जी ने नई दुनिया इन्दोर से पत्राकारिता प्रारम्भ की तथा इनके समकालीन राजेन्द्र माथुर व शरद जोशी जी थे.

कौन थे ये शरद जोशी ? हिन्दी का कोई भी आम पाठ्क शरद जोशी के नाम् से परिचित है, जिनके व्यंग्य लेख अत्यन्त लोकप्रिय रहे.

न्यूज़ 24 'शरद जोशी' को तो जानता है , परंतु हिन्दी वाले शरद जोशी को नहीं बल्कि महाराष्ट्र के किसान नेता ,शेतकारी संगठन के अध्य़क्ष शरद जोशी को . क्यों कि प्रभाष जी से सम्बन्धित उक्त श्रद्धांजलि में नाम तो हिन्दी वाले शरद जोशी का लिया गया पर तस्वीर दिखाई गयी किसान नेता शरद जोशी जी की.

प्रभाष जी व शरद जी ( हिन्दी वाले) दोनों की आत्माओं ने एक करवट ज़रूर ली होगी, न्यूज़ 24 देखकर .


पर क्या न्यूज़ 24 को इस गलती का एहसास है?जाने भी दो यारो....