
है ना चौंकाने वाली खबर ? हिन्दी हिन्दुस्तान के रविवार 13 जून के अंक में वारेन एंड्रसन के अमेरिका स्थित भव्य बंगले को उ.प्र. सरकार के बी.एड. में प्रवेश से जोड़ दिया गया है.
खबर का इंट्रो बनाया गया है उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले को ,जिसमे बी.एड .के लिये बेक डोर एंट्री रोकने की बात कही गयी है.
अब ज़रा हेडलाइन के नीचे बड़े हर्फों में लिखे मुख्य वाक्य को देखें ---
" अमेरिका के बेहद महंगे इलाके में भव्य बंगला है वारन एंडरसन का "
है कोई इन दोनों में सम्बन्ध ?
है पूरी खबर में कोई ज़िक्र वारन एंडरसन का ?
वारन एंडरसन का बी.एड. में दाखिले से क्या सम्बन्ध है ? कोई बतलायेगा प्लीईईएज़....
( उत्तर जानना है तो -दिल्ली से प्रकाशित हिन्दुस्तान 13 जून 2010 पेज़ 17 )
...जाने भी दो यारो.....
6 टिप्पणियां:
...बहुत ख़ूब...सही कान खींचे आपने....!
वाकई चौकाने वाली खबर है
बडे बडे अखवारो से छोटी छोटी गलतीया होती ही रहती है
@अनुराग मुस्कान
इसका सही असर भी हो,तभी यह सार्थक है. धन्यवाद.
@jandunia
यह सब लापरवाही का परिणाम है.
@धीरू सिंह जी,
इनकी भूल सुधारी जाये, यही उद्देश्य है.
एक टिप्पणी भेजें